.IITian-ब्यूरोक्रेट रहे केजरीवाल की कहानी
नाम-संपादक मर्सी सरकार…..स्थान-नई दिल्ली….IITian-ब्यूरोक्रेट रहे केजरीवाल की कहानी———–दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवार 21 मार्च की रात प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने से पहले ED ने केजरीवाल से 2 घंटे पूछताछ की थी।
ED द्वारा गिरफ्तार होने वाले केजरीवाल दूसरे मुख्यमंत्री हैं। इससे पहले 31 जनवरी को झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था। हालांकि, सोरेन ने पहले राज्यपाल को इस्तीफा दिया, फिर ED ने उन्हें गिरफ्तार किया। आइए जानते हैं केजरीवाल के IIT पासआउट करने, सिविल सेवा में चुने जाने और फिर राजनीति में आने की कहानी…
हरियाणा में जन्मे, IIT-UPSC पास किया
अरविंद केजरीवाल का जन्म 16 अगस्त 1968 को हरियाणा के सिवानी जिले के खेड़ा गांव में हुआ। अरविंद ने 1985 में IIT-JEE परीक्षा पास की और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में IIT खड़गपुर से ग्रेजुएशन किया। 1989 में कॉलेज से निकलने के बाद केजरीवाल ने करीब 3 साल टाटा स्टील में नौकरी भी की।