...

बुनियादी सचर्ता पर बैठक

0

श्याेपुर 28.03.2024
बुनियादी साक्षरता पर बैठक आयोजित
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड की अध्यक्षता में राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा संचालित बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान आधारित मिशन अंकुर के तहत डाइट श्योपुर में ज़िला परियोजना प्रबंधन इकाई की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड द्वारा समीक्षा के दौरान मिशन अंकुर के तहत वितरित शिक्षण सहायक सामग्री के बारे में जनशिक्षकों से पूछे गए सवालों के जवाब संतुष्टिपूर्ण नही दिए जाने पर असंतोष व्यक्त करते हुए कार्य निपूणता के साथ किये जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में ज़िला, ब्लॉक व क्लस्टर स्तर के अधिकारियों द्वारा अगस्त माह 2023 से फ़रवरी माह 2024 तक टारगेट के विरुद्ध पूर्ण की गई मेंटरिंग विज़िट एवं ब्लॉक स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक के आयोजन व उनके मिनट्स अपलोड की कार्यवाही की समीक्षा की गई। इसके अलावा राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा दीक्षा एप पर लॉन्च किए गए डिजिटल कोर्स को पूर्ण करने, नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए अप्रैल माह हेतु निर्धारित अकादमिक कलेंडर के अनुसार गतिविधियों का संचालन करने आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी अतेंद्र सिंह गुर्जर, जिला शिक्षा अधिकारी रवींद्र सिंह तोमर, डाइट प्राचार्य राघवेंद्र सिकरवार, डीपीसी डा पीएस गोयल, निपुण प्रोफेशनल, डाइट अकादमिक सदस्य, समस्त एपीसी, बीआरसी, बीएसी, जनशिक्षक एवं एमआईएस कॉर्डिनेटर उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.