मुंबई में पोर्न शूट करने वाले 13 लोग गिरफ्तार

0

नाम-संपादक मर्सी सरकार…..स्थान-मुंबई….मुंबई में पोर्न शूट करने वाले 13 लोग गिरफ्तार———–पुणे के लोनावला में अश्लील वीडियो बनाने वाले 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, अर्णव विला में यह गोरखधंधा दो दिन से चल रहा था। यहां अलग-अलग राज्यों के युवक-युवतियां पकड़े गए हैं।

पुलिस को कुछ अश्लील वीडियो मिले हैं, जिनकी जांच पड़ताल की जा रही है। सभी आरोपियों के खिलाफ अश्लीलता फैलाने को लेकर केस दर्ज किया गया है। साथ ही विला किराए पर देने वाले तीन लोगों पर भी FIR दर्ज की गई है।

अश्लील OTT प्लेटफॉर्म के लिए शूटिंग हो रही थीपुलिस ने बताया कि उन्हें लोनावला के पाटन गांव में बने अर्णव विला में यह शूटिंग चलने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापा मारा तो 13 लोग पकड़े गए। कार्रवाई के दौरान अश्लील वीडियो 6.72 लाख रुपए के 2 कैमरे और कुछ अन्य सामान जब्त किया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *