नपा अमले ने आम रास्ते से हटाया कचरा

0

स्क्रीप्ट
स्थान- श्योपुर
दिनांक- 03.04.2024
रिपोर्टर- नबी अहमद कुर्रैशी
स्लग- नपा अमले ने आम रास्ते से हटाया कचरा
– एन बी एस न्यूज खबर का हुआ असर-
एंकर…….
नगरपालिका अमले ने वार्ड क्रं. 02 में ठप पड़ी सफाई व्यवस्थाओं की सुध ली है। वार्ड की सड़क पर गंदगी पड़ी हाेने की वजह से राहगिरों को निकलने में काफी परेशानी हो रही थी। इस समय रमजान का पवित्र महीना चल रहा है लेकिन रास्ते में गंदगी होने की वजह से लोगों को नमाज पढने जाने में भी काफी परेशानिया का सामना करना पड़ रहा था। बता दें कि, अनुसार वार्ड क्रं. 02 में कसाई मोहल्ला किलारोड से मस्जिद तक आम रास्ते पर गदंगी फैली हुई थी। नालियों से निकाला गया कचरा बिते कई दिनों से रोड पर पड़ा हुआ था। मृत जनवरों बदबू के मारे लोगों का रास्ते से निकलना मुकिल हो रहा है।  रिपोर्टर नबी अहमद कुर्रैशी ने प्रमुखता से दिखाया जिसके बाद हरकत में आए नगरपालिका ने वार्ड में साफ-सफाई व्यवस्था की सुध ली और अधूरे पड़े नाले का निर्माण काम शुरू कराया है।
विजुअल- 01, 02, 03

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *