केजरीवाल की मांग- वकील से ज्यादा देर मिलने दें
नाम-संपादक मर्सी सरकार…..स्थान-नई दिल्ली….केजरीवाल की मांग- वकील से ज्यादा देर मिलने दें————ED की न्यायिक हिरासत में चल रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार (5 अप्रैल) को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में अपने वकील से मिलने के लिए ज्यादा समय की मांग की। केजरीवाल ने कहा कि उन पर देश के कई हिस्सों में मामले दर्ज हैं, जिसके लिए उन्हें वकील से बात करने मिला समय काफी नहीं है। इसलिए उन्हें और समय दिया जाए।
तिहाड़ में बंद केजरीवाल हफ्ते में 2 बार वकील के साथ मीटिंग कर सकते हैं। दिल्ली CM ने इसे बढ़ाकर 5 करने की मांग की है। हालांकि, ED ने विरोध करते हुए कहा कि हफ्ते में पांच बार कानूनी बैठक की मांग जेल मैनुअल के खिलाफ है।