IND vs PAK: ‘इस बार भारत-पाकिस्तान फाइनल संभव’, महामुकाबले से पहले बोले रोहित शर्मा

0

एशिया कप में शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच

महामुकाबला खेला जाएगा। श्रीलंका के पल्लेकल में

होने वाले इस मैच को लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं।

मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम से जुड़े कई मसलों पर बातचीत की। उन्होंने टीम कॉम्बिनेशन और जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर भी बातचीत की। रोहित ने कहा है कि इस साल भारत-पाकिस्तान एशिया कप फाइनल हो सकता है।

भारत-पाकिस्तान फाइनल हो सकता है’

यह पूछे जाने पर कि अब तक क्यों एशिया कप के फाइनल में भारत-पाकिस्तान का आमना-सामना नहीं हुआ है? रोहित ने जवाब देते हुए कहा- काफी ज्यादा संभावना है कि इस साल टूर्नामेंट में यह मैच आपको देखने को मिले। रोहित ने कहा- एशिया कप बहुत बड़ा टूर्नामेंट है। इसका इतिहास काफी रोचक है। यह कोई फिटनेस टेस्ट नहीं है। फिटनेस समेत तमाम मामले पिछले हफ्ते बेंगलुरु में सुलझाए जा चुके हैं।

रोहित ने गेंदबाजों की तारीफ की

अपने गेंदबाजों को लेकर रोहित ने कहा- हमारी टीम में मौजूद सभी छह गेंदबाज काफी शानदार हैं और उन्होंने यह समय-समय पर वर्ल्ड क्रिकेट में खुद को साबित किया है और बताया है कि वह कितने अच्छे हैं। जसप्रीत बुमराह भी काफी शानदार दिख रहे हैं। यह हमारे लिए अच्छी खबर है। आयरलैंड में भी बुमराह का प्रदर्शन शानदार रहा था। बेंगलुरु कैंप के दौरान भी उनकी गेंदबाजी अच्छी रही थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *