40 की उम्र तक 44 बच्चों को जन्म दे चुकी है ये महिला, इंसान है या बच्चे पैदा करने की मशीन?
मां बनना हर महिला का सपना होता है.
हां, वो बात अलग है कि शादी के बाद
कोई महिला जल्दी मां बन जाती है तो कोई देर से.
हालांकि कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं, जो कभी मां न बन पाने की वजह से जीवनभर दुखी रहती हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप ‘बच्चे पैदा करने की मशीन’ कह सकते हैं, क्योंकि ये महिला 40 की उम्र तक 5-10 नहीं बल्कि 44 बच्चों को जन्म दे चुकी है. जहां आज के समय में हर जगह बर्थ कंट्रोल की बात हो रही है, वैसे में 40 बच्चों को जन्म देना और उन्हें पालना-पोसना कितनी चुनौती भरा काम है, ये आप सोच भी नहीं सकते.