महाराष्ट्र में MVA के बीच सीट शेयरिंग फाइनल

0

नाम-संपादक मर्सी सरकार…..स्थान-मुंबई…महाराष्ट्र में MVA के बीच सीट शेयरिंग फाइनल————–महाराष्ट्र के विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी (MVA) के बीच लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया है। महाराष्ट्र की 48 में से 21 सीटों पर शिवसेना (उद्धव गुट), 17 सीटों पर कांग्रेस और 10 सीटों पर NCP शरद गुट अपने उम्मीदवार उतारेगी।

मुंबई में मंगलवार (9 अप्रैल) को तीनों दलों की जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस सीट शेयरिंग के फॉर्मूले का ऐलान किया गया है। MVA नेताओं के बीच मुंबई साउथ सेंट्रल, भिवंडी, सांगली और सातारा सीट को लेकर भी सहमति बन गई है। इन सीटों पर तीनों के बीच विवाद की स्थिति बन गई थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *