पुलिस ने दबिश देकर बड़ी मात्रा में जप्त की 250 लीटर शराब

0

श्याेपुर 10.04.2024
पुलिस ने दबिश देकर बड़ी मात्रा में जब्त की 250 लीटर कच्ची शराब
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
लोकसभा चुनाव को देखते हुए एसपी अभिषेक आनंद के निर्देश पर एडीशनल एसपी सतेंद्र सिह तोमर बड़ौदा एसडीओपी प्रवीण अष्ठाना के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने चार स्थानों दबिश देकर 250 लीटर कच्ची शराब बरामद की है, साथ ही 25 हजार सामग्री जप्त की गई। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार एसडीओपी प्रवीण अष्ठाना के नेतृत्व में आवदा, सेसईपुरा, बरगवां, कराहल, अजाक थाना पुलिस ने फोर्स के साथ मुखबिर सूचना पर हीरापुरा गांव में सेठा बंजारा के घर दबिश देकर घर के पीछे बाडे में चार लोग हाथ भट्टी की शराब बनाकर प्लास्टिक की अलग-अलग केनो में भर रहे थे। जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे जिन्हे पुलिस ने योजना बद्ध तरीके से बमुश्किल घेर कर पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम सेठा बंजारा, तेजा बंजारा, राणा बंजारा, जोगा बंजारा निवासी हीरापुरा बताया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 250 लीटर कच्ची व शराब बनाने की सामग्री, 8 सिल्वर के छोटी बड़ी डैगची जप्त की है। पुलिस ने उक्त सभी आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *