गोवा में 5 साल की बच्ची से रेप फिर हत्या
नाम-संपादक मर्सी सरकार…..स्थान-पणजी…..गोवा में 5 साल की बच्ची से रेप फिर हत्या—————-साउथ गोवा के वास्को एरिया में 5 साल की बच्ची की हत्या कर दी गई। पहले उसके साथ रेप किया गया था। बच्ची का शव 12 अप्रैल को मिला। परिवार के मुताबिक, बेटी घर से गायब थी। उसकी तलाश की गई, इसी दौरान उसका शव मिला था।
घटना सामने आने के बाद पुलिस ने 20 मजदूरों को हिरासत में लिया है। बच्ची का शव जहां मिला था, यह लोग वहां बन रही एक इमारत में काम करते हैं। पुलिस ने कहा कि मजदूरों से पूछताछ की जा रही है। परिवार का आरोप था कि रेप के बाद बेटी की हत्या की गई है।