ढोडर में नैतिक मतदान की शपथ अयोजित
श्याेपुर 14.04.2024
ढोढर में नैतिक मतदान की शपथ आयोजित
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड के निर्देश पर जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अतेंद्र सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढाए जाने के लिए विभिन्न प्रकार के स्वीप गतिविधियों का आयोजन कर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में इसी क्रम में एनआरएलएम तहत संचालित स्वसहायता समूहों द्वारा ढोढर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों को आगामी 07 मई को होने वाले लोकसभा निर्वाचन में मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया तथा नैतिक मतदान की शपथ भी ली गई। इस अवसर पर समूह की सदस्य विमला बाई, कमला, गुड्डी बाई, रेखा, अर्चना, लक्ष्मी, पूजा, ममता सहित अन्य महिलाएं उपस्थित थी।