पाकिस्तान ने दिया 271 रन का टारगेट
वनडे वर्ल्ड कप के 26वें मुकाबले में पाकिस्तान 270 रन बनाकर ऑलआउट हो गया। चेन्नई के चेपॉक मैदान पर टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी और 46.4 ओवर में 270 रन ही बना सकी।
साउथ अफ्रीका से ऐडन मार्करम और डेविड मिलर क्रीज पर हैं। टीम ने 32 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 199 रन बना लिए हैं। मार्करम फिफ्टी पूरी कर चुके हैं। मोहम्मद वसीम ने हेनरिक क्लासन को थर्ड मैन पर कैच कराया।
कन्कशन प्लेयर उसामा मीर ने रासी वान डर डसन को LBW किया। मोहम्मद वसीम ने टेम्बा बावुमा और शाहीन अफरीदी ने क्विंटन डी कॉक को कैच आउट कराया।
वान डर डसन और मार्करम ने संभाली पारी
साउथ अफ्रीका ने शुरुआती 10 ओवर में ही दोनों ओपनर के विकेट गंवा दिए। यहां से ऐडन मार्करम और रासी वान डर डसन ने पारी आगे बढ़ाई। दोनों ने 54 बॉल पर 54 रन की पार्टनरशिप की और टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचा दिया। वान डर डसन 21 रन बनाकर आउट हुए और दोनों की साझेदारी टूटी। डसन के बाद हेनरिक क्लासन भी 12 रन बनाकर ही आउट हो गए और साउथ अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट पर 136 रन हो गया।