...

sheyopur-बस की छत पर बैठकर सफर कर रहे यात्री

2
sheyopur

sheyopur

sheyopur-बस की छत पर बैठकर सफर कर रहे यात्री

sheyopur- बस संचालक यात्रियों की जान से कर रहे खिलवाड़

sheyopur श्योपुर जिले में निजी बस संचालक यात्रियों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं।

ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुर्रैशी, श्योपुर।

यात्रियों को बस की छत पर बैठाकर सफर कराया जा रहा है। इन हालत में कोई अप्रिय घटना घटित भी हो सकती है।
श्योपुर से राजस्थान, मुरैना, कराहल, बरगवां मार्ग पर चलने वाली बसों में यात्रियों को छत पर बैठाकर सफर कराया जा रहा है। साथ ही लोगों को बस के अंदर भी सीट भरने के बाद गैलरी में खड़ा करवा कर सफर कराया जा रहा है। इस तरह यात्रा करने से बिजली तारों और पेड़ की टहनियों से टकराकर घायल होने की संभावना बनी रहती है। बस की छत पर यात्रियों के सफर पर प्रतिबंध हैं। बावजूद इसके बस संचालक इसका पालन नहीं कर रहे हैं। सुंडी गांव निवासी रामअवतार ने बताया, सवाईमाधौपुर के लिए आने-जाने वाली कई बसों में यात्रियों को छतों पर बैठाकर सफर कराया जाता है। लोग मजबूरी में सफर करते हैं। लेकिन, बस संचालकों को इस समस्या को देखना चाहिए।
फोटो नंबर- 01
कैप्शन- बस की छत पर बैठकर जाते यात्री।

 

https://www.facebook.com/permalink.php?story_fbid=987108070095350&id=100063884984684

https://x.com/Nbs24x7

SHEYOPUR-किसानों की समस्याओं के निदान की मांगों को लेकर कांग्रेस पार्टी जिले भर में ब्लाक मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करेगी

SHEYOPUR-अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर मौके पर एक की मौत

SHEYOPUR-नगरपालिका परिषद की बैठक आयोजित की गई

SHEYOPUR-अतिथि शिक्षकों ने कलेक्ट्रेक्ट का घेराव कर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।

sheyopur-प्रेमी के साथ भागकर रचाई शादी अब सुरक्षा की गुहार

2 thoughts on “sheyopur-बस की छत पर बैठकर सफर कर रहे यात्री

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.