shyopur-मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण आयोजित।

1
shyopur

shyopur

shyopur-मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण आयोजित।

shyopur-मास्टर ट्रेनर्स का तीन दिवसीय क्षमतावर्धन प्रशिक्षण का समापन

shyopur-मिशन उत्कर्ष के तहत फ्रंटलाइन वर्कर्स को किया जायेगा प्रशिक्षित

महिला एवं बाल विकास अंतर्गत आयोजित मास्टर ट्रेनर्स के तीन दिवसीय क्षमतावर्धन प्रशिक्षण का समापन बीते दिवस होटल राधिक पैलेस में संपन्न हुआ। इसके तहत महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाईजर को 11 मॉड्यूल के अनुसार प्रशिक्षण प्रदान किया गया। मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित सुपरवाईजर अपने-अपने सेक्टर में फ्रंटलाइल वर्कर्स, आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। मिशन उत्कर्ष अंतर्गत आयोजित उक्त प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ओपी पांडेय, जपाईगो संस्था के रविश ग्रेवाल (कार्यक्रम अधिकारी) एवं सीडीपीओ नितिन मित्तल, गौरव दुबे, पवनजीत अरोरा, महेंद्र उपाध्याय आदि मौजूद रहें।

shyopur
shyopur

उल्लेखनीय है कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जीआईजेड एवं जपाईगो संस्था के साथ हुए एमओयू अंतर्गत देश के 10 जिलों का चयन मिशन उत्कर्ष अंतर्गत किया गया है। जिसमें मध्यप्रदेश का श्योपुर जिला भी शामिल है। मिशन उत्कर्ष में महिला बाल विकास विभाग के अमले को ओर अधिक उपयोगी बनाने के उद्देश्य से विभिन्न विषयों पर विकसित 11 मॉड्यूल पर प्रशिक्षण दिया गया। जिनमें सेम एवं सीमेम संबंधित दिशानिर्देश, सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी और पूरक पोषण, सामान्य कुपोषण, सक्षम आंगनबाडी और दिव्यांग पोषण और परामर्श कौशल, सामुदायिक जुडाव और गतिशीलता आदि शामिल है। इस संबंध में संस्था के कार्यक्रम अधिकारी रवीश ग्रेवाल ने बताया कि जपाइगो विश्व स्तर पर प्रोफेशनल को प्रशिक्षण देने का कार्य कर रही है। उक्त संगठन विश्व भर में स्वास्थ्य देखभाल, पहुंच में सुधार, जीवन बचाने के लिए सरकारों और अंतराष्ट्रीय भागीदारों के साथ सहयोग करता है। संस्था आईसीडीएस के फ्रंट लाईन वर्कर पर्यवेक्षक, आंगनबाडी कार्यकर्ता व सहायिका को तकनीकी प्रशिक्षण और एचएसएससी ;भ्मंसजी ैमबजवत ैापसस ब्वनदबपसद्ध द्वारा सर्टिफिकेशन किया जाकर उनको प्रमाण पत्र प्रदाय करेगी। कार्यक्रम अधिकारी श्री रवीश ग्रेवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से किशोरी बालिकाओं में पोषण, बच्चे के शुरूआती 1000 दिवस की महत्ता, फीडिंग प्रैक्टिस, वृद्धि निगरानी, पोषण ट्रेकर, सैम, सीमैम, सूक्ष्म पोषक तत्व, एनीमिया मुक्त भारत, सक्षम आंगनबाड़ी, समुदाय व्यवहार परिवर्तन, खान पान की विविधता, डेटा का विश्लेषण विषयों पर गतिविधि सहित प्रशिक्षण दिया गया।
मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण आयोजित।

https://www.facebook.com/newsthe.newindia/posts/1082962389962224

https://x.com/Nbs24x7

https://www.instagram.com/p/C_nHpZ_vOFJ/?hl=en

mp-जन समस्या को लेकर दिया धरना प्रदर्शन

 shyopur-वन मंत्री बोले तीन पीढियों से काबिज परिवारों को पट्टे दिए जाएंगे पट्टे

shyopur-बडौदा कस्बे का मामला असामाजिक तत्वों ने गौ वंश को पेड़ में फंसाकर बांधा

shyopur-नशे में धुत वर्दीधारी पुलिसकर्मी आपस में भिड़े

shyopur-आज चंबल कालोनी फीडर पर बंद रहेगी बिजली 

1 thought on “shyopur-मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण आयोजित।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *