SHYOPUR-पैसो के लेन-देन पर युवक से मारपीट, केस दर्ज
SHYOPUR-पैसो के लेन-देन पर युवक से मारपीट, केस दर्ज
SHYOPUR-कोतवाली थाना क्षेत्र के अंजयस्तम्भ पर एक युवक के साथ
SHYOPUR-पेसे के लेन-देन को लेकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी है।
SHYOPUR पुलिस ने मामले में आरोपियो के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी आकाश तिवारी थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि जय स्तम्भ पर चैरसिया मेडिकल के सामने रविवार को दोपहर 1 बजे आरोपीगण रवि शिवहरे और तीन अन्य साथियों ने पैसो के लेेन-देन को लेकर गाली-गलौच करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने मामले में आरोपितों के खिलाफ मारपीट की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।ब्यूरोचीफ नबी अहमद कुर्रैशी, श्योपुर।
https://www.facebook.com/newsthe.newindia/posts/1084843023107494
https://www.instagram.com/reel/C_uwgy-RW25/?hl=en
shyopur-राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस आज, सवा तीन लाख से अधिक बच्चों को खिलाई जाएगी दवा
1 thought on “SHYOPUR-पैसो के लेन-देन पर युवक से मारपीट, केस दर्ज”