SHYOPUR-17 सितंबर से शुरू होगा स्वच्छता सेवा पखवाड़ा

1
shyopur

shyopur

SHYOPUR-17 सितंबर से शुरू होगा स्वच्छता सेवा पखवाड़ा

SHYOPUR कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड के मार्गदर्शन में तथा जिला पंचायत सीइओ अतेंद्र सिंह गुर्जर के निर्देशन में

SHYOPUR जिले की सभी ग्राम पंचायतों में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा।

shyopur
shyopur

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के सभी पंचायतों में इसे लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके तहत स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता की थीम पर अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसका समापन 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस समारोह से होगा।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत जिले भर की 236 ग्राम पंचायतों के लगभग 498 गांवों में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला समन्वयक गौरीशंकर डोंगरे ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान मुख्य रूप से स्वच्छता की भागीदारी, संपूर्ण स्वच्छता, सफाई मित्र और स्वच्छता शिविर पर केंद्रित है। जिसके तहत स्वच्छता में समुदाय की भागीदारी करने के लिए जन-जन को जागरूक किया जाएगा, साथ ही व्यापक स्तर पर विशेष अभियान के तहत चिन्हित एवं अस्वच्छ स्थानों पर श्रमदान के माध्यम से साफ-सफाई कराई जाएगी। गांव-गांव में सफाई मित्र स्वच्छता शिविर आयोजित कर उन्हें सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जोड़कर अभियान चलाया जाएगा।

https://www.facebook.com/newsthe.newindia/posts/1084860596439070

https://x.com/Nbs24x7

https://www.instagram.com/reel/C_uwgy-RW25/?hl=en

shyopur-रपटा पार करते समय युवक बहा, लापता

shyopur-आज बंद रहेगी शिवनगर फीडर की बिजली

shyopur-राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस आज, सवा तीन लाख से अधिक बच्चों को खिलाई जाएगी दवा

SHYOPUR-पैसो के लेन-देन पर युवक से मारपीट, केस दर्ज

SHYOPUR-घर में युवक ने फांसी लगाकर युवक ने की आत्म हत्या

1 thought on “SHYOPUR-17 सितंबर से शुरू होगा स्वच्छता सेवा पखवाड़ा

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *