shyopur-पुलिस को देनी होगी किराएदारों की सूचना

1
shyopur

shyopur

shyopur-पुलिस को देनी होगी किराएदारों की सूचना

shyopur-श्योपुर एसपी वीरेंद्र जैन ने शहर में बढती चोरी की घटनाओं को देखते हुए शहरवासियों से

shyopur-किराएदार रखने से पहले उनकी सूचना पुलिस थाने में देने की अपील की है।

shyopur साथ ही हिदायत दी है कि, अगर किसी किराएदार द्वारा किसी घटना को अजमा दिया जाता है तो मकान मालिक के खिलाफ के कार्रवाई की जाएगी।

एसपी जिलेवासियों की सुरक्षा के लिए किराएदारों का रिकॉर्ड पुलिस के द्वारा रखे जाने की कार्रवाई शुरू की है। ताकि बाहरी लोग यहां जिले में आकर किसी वारदात को अंजाम न दे सके। किराएदारों की सूचना देने के लिए एसपी द्वारा एक आवेदन फार्म भी जारी किया गया है, जिसमें किराएदार की पूरी जानकारी भरकर पुलिस थाने में जमा की जा सकती है। एसपी ने बताया कि, शहर में देखने में आया कि लोग मकानों में किराएदार रखते हैं, लेकिन उनके द्वारा इसकी जानकारी पुलिस थाने में नहीं दी जाती। इसलिए मकान मालिकों व होटल, लाज, संस्थाओं में रह रहे व्यक्तियों के बारे में संपूर्ण जानकारी नज़दीकी थाने में देने के लिए हिदायत दी है। बिना पुलिस को सूचना दिए कराएदार रखने वाले मकानमालिकों पर कार्रवाई की जाएगी। रिपोर्ट- नबी अहमद कुर्रैशी

https://www.facebook.com/newsthe.newindia/posts/1085471289711334

https://x.com/Nbs24x7

https://www.instagram.com/reel/C_xW0oUOkSB/?hl=en

shyopur-राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस आज, सवा तीन लाख से अधिक बच्चों को खिलाई जाएगी दवा

 

 

1 thought on “shyopur-पुलिस को देनी होगी किराएदारों की सूचना

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *