shyopur- शहर में राधा अष्टमी पर निकला चल समारोह
shyopur- शहर में राधा अष्टमी पर निकला चल समारोह
shyopur- श्योपुर में राधा अष्टमी पर चल समारोह निकाला गया। श्री हजारेश्वर मंदिर मेला मैदान से
shyopur- शुरू हुआ चल समारोह मुख्य बाजार से होकर निकला।
shyopur– इस दौरान चल समारोह का बाजारों में जगह-जगह स्वागत किया गया। चल समारोह में शामिल श्रद्घालु जगह-जगह भजन गाते व नाचते झूमते चल रहे थे।
shyopur– राधा अष्टमी के अवसर पर घर-घर में राधाजी की पूजा कर राधा जन्मोत्सव मनाया गया। इस क्रम में गांधी नगर स्थित राधा मंदिर पर भजन कीर्तन आयोजित किए गए। राधा अष्टमी आयोजक मण्डल ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहर में चल समारोह निकाला गया। मेला मैदान से शुरू हुआ चल समारोह शिवपुरी रोड पुराना बस स्टैंड पर पहुंचा, यहां पर भजन कीर्तन आयोजित किए गए। आयोजकों ने भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। भजनों में महिला-पुरुषों ने मंत्रमुग्ध होकर खूब नृत्य किया। इस अवसर पर लड्डू व फलों को प्रसाद के रूप में बांटा गया। चल समारोह में झांकिया भी प्रदर्शित की गई थी। श्रीराधा-कृष्ण की मनमोहक झांकी के दर्शनों को भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। रिपोर्टर- नबी अहमद कुर्रैशी
https://www.facebook.com/newsthe.newindia/posts/
SHYOPUR-पैसो के लेन-देन पर युवक से मारपीट, केस दर्ज
subscibe to our channel nbs 24×7 live tv and dont forget to share with your friends and family comment down your city
1 thought on “shyopur- शहर में राधा अष्टमी पर निकला चल समारोह”