shyopur-रायपुरा से श्योपुर की तरफ बन रहे नेशनल हाइवे की रोड की चौड़ाई बढ़ाई जाए
shyopur-रायपुरा से श्योपुर की तरफ बन रहे नेशनल हाइवे की रोड की चौड़ाई बढ़ाई जाए
shyopur-समस्त नागरिकों ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन।
shyopur- कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते समस्त नागरिक।
shyopur समस्त नागरिकों ने बुधवार को कलेक्टर पहुंचकर कलेक्टर लोकश कुमार जांगिड़ को
नेशनल हाइवे की रोड की चौड़ाई बढ़ाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया है कि, नगरीय सीमा के बाहर जाटखेड़ा हनुमान मंदिर से तरफ नेशनल हाइवे द्वारा बनाई जा रही सड़क की चौड़ाई बहुत कम रखी जा रही है। क्योंकि सड़क के किनारे नया यू सेप नाला वर्तमान में बनी हुई डामर सड़क से सटकर बनाया जा रहा है। जिससे मुख्य सड़क पूर्ववत लगभग 21 फीट की ही रहेगी। जबकि मौके पर सड़क मध्य से लगभग 30 से 40 फीट तक कहीं और ज्यादा भी चौड़ाई में पीडब्ल्यूडी की भूमि उपलब्ध है। उक्त सड़क मेडिकल कॉलेज नवीन रेलवे स्टेशन व राजस्थान के सवाईमाधोपुर जयपुर से शहर व बड़ौदा प्रेमसर क्षेत्र के यातायात को जोड़ने वाली सड़क है। इस मार्ग पर ट्रैफिक का अत्यंत लोड अभी भी है व यह दबाव भविष्य में और बढ़ने वाला है। कई बड़े स्कूल भी इसी मार्ग पर संचालित हैं इस कारण भी रोजाना यातायात का अत्यधिक दबाव इस मार्ग पर रहता है। ऐसे में वर्तमान में नाले की खुदाई को देखते हुए सड़क के लिए बहुत कम चौड़ाई उपलब्ध रहेगी और नागरिकों को नई सड़क बनने का पर्याप्त लाभ नहीं मिल सकेगा निरन्तर बढ़ते वाहनों की संख्या आगामी 5 वर्ष में ही वर्तमान चौड़ाई में बन रही इस सड़क को अपर्याप्त साबित कर देगी। नागरिक सुविधा के लिए बन रही इस सड़क को सलापुरा से रायपुरा तक उपलब्ध अधिकतम चौड़ाई में निर्मित किया जाए जिससे एक दो वर्ष में ही यह अपर्याप्त साबित होकर पुनः निर्माण की लंबी प्रतीक्षा का कारण न बने। ऐसे में लगभग 30 फीट चौड़ाई में कुल निर्माणाधीन सड़क व नाले के कार्य को कुछ समय के लिए रुकवा दिया जाए ताकि प्रस्तावित चौड़ाई स्वीकृत होने पर ही सड़क निर्माण करवाया जा सके।ब्यूरोचीफ नबी अहमद कुर्रैशी, श्योपुर।
https://www.facebook.com/newsthe.newindia/posts/1086245592967237
SHYOPUR-घर में युवक ने फांसी लगाकर युवक ने की आत्म हत्या
SHYOPUR-17 सितंबर से शुरू होगा स्वच्छता सेवा पखवाड़ा
SHYOPUR-गणेश पंडालों लग ही झांकियां, उमड़ रही भीड़
shyopur-पुलिस को देनी होगी किराएदारों की सूचना
1 thought on “shyopur-रायपुरा से श्योपुर की तरफ बन रहे नेशनल हाइवे की रोड की चौड़ाई बढ़ाई जाए”