shyopur-तेजाजी मेलों में उमड़ा जनसैलाब

0
shyopur-

shyopur-

shyopur-तेजाजी मेलों में उमड़ा जनसैलाब

shyopur-शहर सहित बड़ौदा, मानपुर

shyopur-इकलौद व तलावदा में लगा तेजाजी का मेला

 

नबी अहमद ब्यूरोचीफ, श्योपुर।
राजस्थान के लोक देवता वीर तेजाजी की जयंती शुक्रवार को भादौ शुक्ल दसमी के मौके पर जिले भर में पारंपरिक श्रद्धा व उल्लास से मनाई गई। इस अवसर पर तेजाजी के थानकों पर लगे मेलों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। शहर के मेला मैदान व गिर्राज घाट पर तेजाजी का मेला लगा तो बड़ौदा में काशीनाथ बाबड़ी पर तेजाजी मेले में क्षेत्रभर से श्रद्धालु जुटे। उधर मानपुर, इकलौद एवं तलावदा में भी तेजाजी की स्मृति में मेले लगे।
तेजाजी मेले का जश्न गुरूवार शाम से ही शुरू हो गया शहर से लेकर कस्बों और गांवों की फिजां में गुरूवार से ही तेजाजी महाराज की जीवनी पर आधारित गीतों की स्वर लहरियां गंूजने लगी थी। सभी जगह साजबाज के साथ तेजाजी मंडलियों द्वारा भजन कीर्तन किए गए। शहर के हजारेश्वर उद्यान व गिर्राज घाट पर तेजाजी के मेले के दौरान दूर-दूर से लोग आए। इससे पूर्व शहर में तेजाजी की बिनौरी भी निकाली गई, वहीं दोनों थानकों पर भोपा को तेजाजी की सवारी भी आई। इसके अलावा देर शाम तक सर्पदंश व अन्य कीड़ों के खाए लोगों के बंध काटे गए। इसके अलावा बड़ौदा में नजर निवास बाग से शुरू हुई बिंदोरी छोटा बाजार, छीपा मोहल्ला, रतोदन दरवाजा, मुख्य बाजार होते हुए काशीनाथ बाबड़ी स्थित तेजाजी के मंदिर पर पहुंची। सुबह होते ही काशीनाथ बाबड़ी में मेला शुरू हो गया, जिसमें जहरीले जीव जंतुओं का शिकार हुए लोगों के बंध काटे गए। जिले भर में शहर के अलावा बड़ौदा, मानपुर, इकलौद, जावदेश्वर, सोईंकलां, दांतरदा, सामरसा, गोरस,हीरापुर, लाडपुरा, झरेर आदि गांवों में मेले लगे।
फोटो नंबर- 01, 02
कैप्शन- श्योपुर में लगा तेजाजी का मेला।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *