...

mp-श्योपुर में निकले निकले डोल, उमड़ा जन सैलाब

0
mp

mp

mp-श्योपुर में निकले निकले डोल, उमड़ा जन सैलाब

mp-श्योपुर शहर के 45 मंदिरों के भगवान डोले (विमान) में विराजमान होकर जल बिहार को निकले।

mp-डोलो के दर्शनों के लिए भीड़ का नजारा ऐसा था कि सड़कों पर पावं रखने की जगह नहीं थी।

mpमकानों की छतों व छज्जों पर हजारों महिला व बच्चे विमानों के दर्शनों के लिए खड़े रहे। बंजारा डैम पहुंचे, जहां भगवान को डोलो से निकाल जल विहार कराया गया।

डोलो के साथ विभिन्न अखाड़ों के सदस्य तरह-तरह के करतब दिखाकर लोगों का मनोरंजन करते रहे। श्रद्घालु जल विहार के दौरान भगवान के दर्शन के लिए ललक देखते बन रही थी, हर कोई भगवान के जयकारे के साथ भगवान को अपलक नजरों से निहार रहा था। जल विहार के बाद विमान वापस सभी विमानों को लोगों के दर्शनों के लिए रामद्वारा के लिए रखा गया। इसके बाद रात 10 बजे टोड़ी गणेश मंदिर पर सभी विमान इकट्टा हुए जहां महाआरती का आयोजन किया गया। रात 12 बजे शयन आरती के बाद डोलों को वापस मंदिरों पर ले जाया गया।

https://www.facebook.com/newsthe.newindia/posts/

https://x.com/Nbs24x7

https://www.instagram.com/reel/C_5Jh8ktuSn/

 

shyopur-रपटो एवं पुलियाओं पर पानी होने की स्थिति में वाहन न निकालेshyopur-जल झूलनी एकादशी आज, जल बिहार को निकलेंगे ठाकुर जी

shyopur-जेसीअाइ द्वारा डांस टेलेंट प्रतियोगिता आयोजितshyopur-तेजाजी मेलों में उमड़ा जनसैलाब

SHYOPUR-15 को आएंगे प्रभारी बैजनाथ लेंगे कार्यकर्ता बैठक

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.