shyopur-किसान संघ ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर सौंपा ज्ञापन
shyopur- किसान संघ ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर सौंपा ज्ञापन
shyopur- श्योपुर में भारतीय किसान संघ ने विभिन्न मांगो को लेकर\
shyopur- एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
shyopur भारतीय किसान संघ किसानों के विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया जिसमें उल्लेख किया गया कि देश की आयात निर्यात नीति को खेती के अनुरूप बनाया जाए
shyopur, प्रत्येक किसान को खेत पर जाने के रास्ता नक्शे में अंकित किया जाए, सोयाबीन का समर्थन मूल्य 6000 किया जाए, मुख्यमंत्री खेत सड़क योजना बलराम तालाब प्रारंभ हो, किसानों के खेत में लगे पेड़ पौधों की कटाई चिराई प्रबंधन से मुक्तहो, कृषि पंप के कैपेसिटर सर चार्ज की अनुदान राशि किसानों के खाते में डाली जाए, कृषि उपज मंडी में मानक परीक्षण मशीन लगाई जाए, प्रत्येक मंडी में तुलाई बड़े कांटे 10 टन से की जाए, घोषित समर्थन मूल्य से नीचे बोली ना लगे, ट्रांसफार्मर फूकने पर 24 घंटे में बदले जान, किसानों को सीजन के समय दिन में बिजली मिले, जंगली जानवरों आवारा पशुओं से फसलों में होने वाले नुकसान की क्षतिपूर्ति दी जाए।रिपोेर्टर- नवी अहमद कुरैशी