बच्चे जवान की तो बात छोड़ो बुजुर्ग भी सुरक्षित नहीं है

0

बिहार में सुशासन की बात तो होती है लेकिन वहां बच्चे जवान की तो बात छोड़ो बुजुर्ग भी सुरक्षित नहीं है वीडियो में जैसा कि आप देख पा रहे हैं यह वीडियो दो महीने पहले का है दो महीने पहले इस तरह की घटना घटी उसके बाद जब शासन प्रशासन को इस बात से अवगत कराया गया तो कार्रवाई या रोकथाम करने की बजाय वह बार-बार थाने आकर लिखित शिकायत करने और नाम मांगते हैं लोग रास्ते से गुजरते हुए उस बुजुर्ग महिला को क्षेत्र के दबंगों के कहने पर प्रताड़ित करके जाते हैं हर किसी का नाम दे पाना या हर किसी को पहचान पाना तो संभव नहीं होता है इतना तो आप सब भी जानते हैं ऐसे में प्रशासन को किसका नाम दें और किसका नाम ना दे यह एक बड़ा प्रश्न है लेकिन विगत पन्द्रह वर्षों से जो बुजुर्ग महिला पूर्णिया में अपना जीवन यापन कर रही है उसे इस तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है कि वह किसी भी तरीके से वो अपना घर छोड़कर चली जाए दिनाँक 29/10/2023 को जब इस मामले में हमारे संपादक महोदय के द्वारा जिले के एसपी को कॉल किया गया तो कॉल उठाने की बजाय उन्होंने कॉल बैक करना या फोन को रिसीव करके बात करना उचित नहीं समझा ऐसे में एक आम इंसान जो अकेले अपना जीवन यापन कर रहे हैं आखिर वह कैसे सुरक्षित रह पाएगा जैसा कि आप वीडियो में देख पा रहे हैं बार-बार बुजुर्ग महिला को प्रताड़ित करना और उस पर जानलेवा हमला करना इस तरह की प्रक्रिया चलती आरही है लेकिन पूर्णिया का प्रशासन किसी भी तरह की कार्यवाही करके राजी नहीं है
मामला बिहार के पूर्णिया जिले के लालबालू ग्राम का है
आप देख सकते हैं बुजुर्ग महिला उम्र 60 वर्ष मार्था सरकार की आप बीती

ऐन बी एस लाइव टीवी के लिये ब्यूरो रिपोर्ट

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *