कमलनाथ की सभा का टेंट हवा से गिरा
कमलनाथ की सभा का टेंट हवा से गिरा:सागर में कहा- जहां नदी भी नहीं, वहां शिवराज पुल की घोषणा कर आते हैं——सागर जिले में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, ‘शिवराज सिंह चौहान की झूठ और घोषणाओं की मशीन 22 साल से चल रही है। 5 महीने तो डबल स्पीड से चली। जहां नदी भी नहीं होती, वहां वे पुल की घोषणा कर आते हैं।’
पूर्व मुख्यमंत्री ने दोहराते हुए कहा, ‘कमलनाथ 2018 का नहीं, 2023 का मॉडल है। कैसे न्याय करना है, मुझे कोई पाठ नहीं पढ़ा सकता। 40 दिन बाद कमलनाथ के न्याय की चक्की चलेगी। अत्याचार और भ्रष्टाचार करने वाले कान खोलकर सुन लें कि क्या होने वाला है, किसके साथ होगा और क्या-क्या होगा?’
कमलनाथ बुधवार को सुरखी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा के समर्थन में सभा करने पहुंचे। सभा जैसीनगर में हुई।