छत्तीसगढ़ में 11 बजे तक 19.65% वोटिंग

0

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 70 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। नक्सल प्रभावित सीट बिंद्रानवागढ़ में 3 बजे और बाकी 69 सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोट पड़ेंगे। सुबह 11 बजे तक प्रदेश में 19.65% वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा बलरामपुर में 24.35% और सबसे कम सक्ती में 13.33% मतदान हुआ है।

बिलासपुर में ग्रामीणों ने मतदान का विरोध कर दिया है। मस्तूरी विधानसभा के मानिकपुर, धुमा, पंचयात के मतदान क्रमांक 143,44 और 146 में मतदान का विरोध हो रहा है। अब तक एक भी ग्रामीण मतदान के लिए नहीं पहुंचा। लोग सड़क, नाली, पानी जैसी समस्या को लेकर विरोध कर रहे हैं। प्रशासन की टीम मनाने पहुंची तो ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाए।

महत्वपूर्ण 6 जिलों में मतदान का प्रतिशत

जिला सुबह 9 बजे तक 11 बजे तक मतदान
रायपुर 6.54% 19.07%
दुर्ग 5.49% 18.88%
बिलासपुर 4.44% 14.01%
रायगढ़ 5.13% 22.87%
सरगुजा 5.56% 19.98%
सक्ती 2.69% 13.33%

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *