सरकार करोड़ों खर्च करके लगवा रही पौधे, आगरा में पेट्रोल पंप के लिए काट दिए दर्जनों हरे पेड़
उत्तर प्रदेश के आगरा में हरियाली बढ़ाने के लिए
जहां प्रदेश सरकार वृहद पौधरोपण कार्यक्रम चला रही है।
वहीं जिले में पेट्रोल पंप के निर्माण के लिए दर्जनों हरे पेड़ काट दिए गए।
आरोप है कि हरित पट्टी को तहस-नहस कर पेट्रोल पंप का निर्माण कराया जा रहा है। शिकायत के बाद वन विभाग ने निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है।
आगरा-भरतपुर मार्ग पर किरावली के विद्यापुर गांव में खसरा संख्या 149 पर पेट्रोल पंप का निर्माण किया जा रहा है। संरक्षित वन क्षेत्र में निर्माण की अनुमति इसी शर्त पर दी जाती है कि निर्माणकर्ता हरियाली को नुकसान पहुंचाए बिना ही कार्य पूरा करेंगे। मगर पेट्रोल पंप का निर्माण कराने वालों ने नियमों को ताक पर रख दिया। पेट्रोल पंप के निर्माण के लिए दर्जनों पेड़ों की बलि चढ़ाई जा चुकी है।