मुंबई में भक्तों का हुजूम, कोई बप्पा के गले लगा तो किसी ने कान में इच्छा बताई
मुंबई में भक्तों का हुजूम, कोई बप्पा के गले लगा तो किसी ने कान में इच्छा बताई—–देशभर में अनंत चतुर्दशी पर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है। मुंबई में लोग सुबह से ही प्रतिमाएं विसर्जन स्थल पर ले जा रहे हैं। जगह-जगह भक्तों का हुजूम दिखाई दे रहा है।
मुंबई में पुलिस के 19 हजार जवान तैनात किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों में 16,250 कॉन्स्टेबल, 2,866 अधिकारी, 45 असिस्टेंट कमिश्नर, 25 डिप्टी कमिश्नर, 8 एडिशनल कमिश्नर और अन्य सीनियर अधिकारी शामिल हैं। इसके अलावा SRPF की 35 प्लाटून, रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की एक कंपनी और शहर में कई जगहों पर होमगार्ड्स मौजूद हैं।
मुंबई के गिरगांव, दादर, जुहू, मार्वे और अक्सा समुद्र तटों समेत 73 स्थानों पर घरों में रखे गए और सार्वजनिक गणेश मूर्तियों का विसर्जन किया जा रहा है। BMC ने लोगों से विसर्जन के दौरान अंधेरे या एकांत क्षेत्रों से दूर रहने की अपील की है।