दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 9% घटकर ₹623.35 करोड़ रहा

0
download (20)

रिटेल चेन डीमार्ट ऑपरेट करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने आज शनिवार (14 अक्टूबर) को फाइनेंशियल ईयर 2023-24 की दूसरी तिमाही (Q2FY24-जुलाई-सितंबर) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। जुलाई-सितंबर तिमाही में एवेन्यू सुपरमार्ट्स का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना (YoY) आधार पर 9.09% घटकर 623.35 करोड़ रुपए रहा।

कंपनी ने पिछले साल समान तिमाही में 685.71 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। दूसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट तिमाही (QoQ) आधार पर 5.36% घटा है। Q1FY24 यानी पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 658.71 करोड़ रुपए रहा था।

स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 10.91% गिरा
वहीं जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में तिमाही आधार (QoQ) पर 10.91% गिरा है। इससे पहले अप्रैल-जून तिमाही में यह 658.54 करोड़ रुपए रहा था। वहीं पिछले साल की दूसरी तिमाही में यह 730.4 करोड़ रुपए रहा था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *