कलाकार से होगी कलाकार की टक्कर -कमलनाथ
कमलनाथ बोले- बुधनी में कलाकार वर्सेस कलाकार का मुकाबला:दोनों की डिबेट करानी चाहिए, शिवराज जी हमारे विक्रम मस्ताल को हरा देंगे——कांग्रेस की पढ़ो-पढ़ाओ योजना पर सवालों को लेकर कमलनाथ ने बीजेपी पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा, ‘एक साल में शिवराज ने जो कुछ किया, वो क्या उनके नाना या दादा का पैसा था?’ कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा, ‘बुधनी में इस बार कलाकार वर्सेस कलाकार मुकाबला है। मैं सोचता हूं कि इन दोनों की डिबेट करानी चाहिए। समझ आ जाएगा कि कौन बड़ा कलाकार है। शिवराज जी हमारे विक्रम मस्ताल को हरा देंगे। वे बड़े कलाकार हैं।’
पिछले दिनों सीएम शिवराज ने खुद को फीनिक्स पक्षी बताया था, इस पर कमलनाथ ने कहा कि ये सब वे (शिवराज) बीजेपी को कहें। बीजेपी उनको मुख्यमंत्री घोषित कर दे। क्यों नहीं करती? मैं तो पूछ रहा हूं..मेरा साफ प्रश्न है कि बीजेपी शिवराज सिंह को मुख्यमंत्री क्यों घोषित नहीं करती?
कमलनाथ ने सोमवार को पीसीसी दफ्तर में बीजेपी छोड़कर आए नेताओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। इससे पहले मीडिया से चर्चा में उन्होंने ये बातें कहीं।