छोटे दलों से घिरे कांग्रेस-बीजेपी के दिग्गज
छोटे दलों से घिरे कांग्रेस-बीजेपी के दिग्गज:बीटीपी और बीयेपी ने बढाई परेशानी, महेंद्रजीत सिंह मालविया को महिला दे रही चुनौती ———- बांसवाड़ा ज़िले में इस बार विधानसभा चुनाव काफी रोमांचक होते दिख रहे हैं। इस बार टक्कर जबरदस्त होती दिख रही है। जहां कांग्रेस 28 साल का इतिहास बदलने का ख़्वाब देख रही है वहीं बीजेपी पांच साल बाद फिर वापसी की उम्मीद में है। लेकिन बांसवाड़ा में भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी), भारतीय आदिवासी पार्टी (बीयेपी), आम आदमी पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशी भाजपा और कांग्रेस के राजनीतिक समीकरण बिगाड़ने में बड़ी भूमिका निभाएंगे।
बागीदोरा में मालविया को भाजपा से ही मिलेगी कड़ी टक्कर
कांग्रेस के गढ़ बागीदोरा सीट की बात करें तो मंत्री और कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) सदस्य मेम्बर महेंद्रजीत सिंह मालविया इस बार अपने ही गृह क्षेत्र में घिर गए हैं क्योंकि भाजपा ने महिला उम्मीदवार कृष्णा कटारा को मैदान में उतारा है जो मज़बूत कैंडिडेट मानी जा रही हैं। बीटीपी और बाप पार्टी ने भी अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतार कर इस सीट पर कॉम्पिटिशन बढ़ा दिया है। भाजपा के लिए मुश्किल यह है कि भाजपा के ही पूर्व प्रत्याशी खेमराज गरासिया ने यहां बग़ावत शुरू कर दी है। इसलिए वोट का नुक़सान भाजपा को भी होगा।