हनुमान बेनीवाल खींवसर से चुनाव लड़ेंगे

0
download - 2023-10-28T141403.229

हनुमान बेनीवाल खींवसर से चुनाव लड़ेंगे,भाई का टिकट काटा:आरएलपी ने 10 उम्मीदवारों की घोषणा की,मंत्री भाटी के सामने कोलायत से रेवतराम पंवार को टिकट ———हनुमान बेनीवाल की पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) ने 10 उम्मीदवारों की घोषणा की है। सासंद हनुमान बेनीवाल खींवसर से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। मौजूदा विधायक और हनुमान के भाई नारायण बेनीवाल का खींवसर से टिकट काट दिया है, उन्हें फिलहाल टिकट नहीं दिया है।

आरएलपी ने खींवसर से हनुमान बेनीवाल, भोपालगढ़ से मौजूदा विधायक पुखराज गर्ग और मेड़ता से विधायक इंदिरा देवी बावरी को टिकट दिया गया है।परबतसर से लछाराम बडारड़ा,उकोलायत से रेवतराम पंवार, सहाड़ा से बद्रीलाल जाट, बायतू से उम्मेदाराम बेनीवाल, सरदारशहर से लालचंद मूंड,सांगानेर से महेश सैनी और जोधपुर शहर से डॉ. अजय त्रिवेदी को टिकट दिया है।

कोलायल से मंत्री भाटी की सीट पर रेतराम पंवार को उतारा
कोलायत से मंत्री भंवर सिंह भाटी की सीट पर आरएलपी से रेवतराम पंवार को टिकट दिया है। रेवतराम पंवार पहले विधायक रह चुके हैं। पंचार पिछले दिनों ही कांग्रेस छोड़कर आरएलपी में शामिल हुए थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *