ईरान बोला- गाजा पर हमला करवाकर नहीं बचेगा अमेरिका

0
images (6)

ईरान बोला- गाजा पर हमला करवाकर नहीं बचेगा अमेरिका:कहा- वह नरसंहार के लिए जिम्मेदार; इजराइल पर हमास का हमला आजादी की लड़ाई———- ईरान ने चेतावनी दी है कि अगर इजराइल ने गाजा पर बमबारी बंद नहीं की तो अमेरिका भी इसकी चपेट में आ जाएगा। ईरान ने कहा है कि अमेरिका को गाजा और फिलिस्तीन में नरसंहार बंद करना चाहिए। दरअसल, ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन गुरुवार को न्यूयॉर्क में UN जनरल असेंबली के स्पेशल सेशन में शामिल हुए।

यहां अपने भाषण के दौरान अब्दुल्लाहियन ने इस बात की भी आशंका जताई है कि इजराइल-हमास जंग भविष्य में अमेरिका और ईरान के बीच सीधे संघर्ष में बदल सकती है। अब्दुल्लाहियन ने कहा- मैं अमेरिका को चेतावनी देना चाहता हूं कि अगर फिलिस्तीन में ऐसे ही नरसंहार होता रहा तो अमेरिका को भी बख्शा नहीं जाएगा। हम अपने क्षेत्र, अपने घरों की रक्षा में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।अब्दुल्लाहियन ने भाषण के दौरान कहा कि हमास असल में फिलिस्तीन की आजादी के लिए एक आंदोलन है। इस दौरान ईरानी मंत्री ने 7 अक्टूबर को हमास के हमले को भी सही ठहराया। उन्होंने कहा- हमास को अपने क्षेत्र के लिए लड़ने का पूरा अधिकार है। इसके लिए जरूरत पड़ने पर हिंसा का इस्तेमाल करना भी गलत नहीं है। ईरान के विदेश मंत्री ने हमास के बंधकों की तुलना इजराइली जेल में बंद फिलिस्तीनियों से की।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *