कांग्रेस का आरोप-तोमर परिवार गांजे की खेती में लिप्त
केंद्रीय मंत्री के बेटे से जुड़ा एक और वीडियो किया जारी; पूछा-एक्शन क्यों नहीं?
कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बडे़ बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर से जुड़ा एक और वीडियो जारी किया है। मंगलवार को पीसीसी दफ्तर में पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने देवेंद्र के साथ लेन-देन की चर्चा करने वाले व्यक्ति का वीडियो दिखाया। इसमें वह दावा करते दिखाई और सुनाई दे रहा है, ‘पिछले कुछ दिनों से चल रहे वीडियो में देवेंद्र तोमर से जो व्यक्ति बातचीत कर रहा है, वह मैं ही हूं।’
कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्रीनेत ने कहा- सत्य का पता लगाना जांच एजेंसियों का काम है लेकिन सरकार को किस बात का इंतजार है? इन लोगों ने कनाडा में 100 एकड़ की बेनामी जमीन खरीदी है। इसके छींटे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तक पहुंच रहे हैं। तोमर परिवार गांजे की खेती में लिप्त है। वह इसमें और पैसा लगाना चाह रहा है।
इन्होंने गुरुद्वारे जैसे पवित्र स्थल का दुरुपयोग किया है। इसमें पैसा घूमता है। मनजिंदर सिंह सिरसा उस समय गुरुद्वारा कमेटी के प्रेसिडेंट थे। उनको कैश दे दिया जाता था और गुरुद्वारा के पैसों का बैंक में कोई रिकॉर्ड नहीं होता। यह सीबीआई, ईडी और नारकोटिक्स डिपार्टमेंट का मामला है।