बलरामपुर जिले की 2 सीटों पर 67.95% वोटिंग

0
images (2)

बलरामपुर जिले में मतदान खत्म हो गया है। बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा की प्रत्याशी उद्धेश्वरी पैकरा ने शंकरगढ़ के जम्होर मतदान केंद्र में मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने अपनी जीत का दावा किया। रामानुजगंज विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रामविचार नेताम ने अपने परिवार के साथ गृहग्राम सनावल में मतदान किया।

यहां कुल 5 लाख 57 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं, जिनमें 02 लाख 79 हजार 830 पुरूष मतदाता, 02 लाख 77 हजार 532 महिला मतदाता और 12 अन्य मतदाता हैं। विधानसभा निर्वाचन के सफल संचालन के लिए कुल 683 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 06-प्रतापपुर के 01 लाख 20 हजार 629 मतदाताओं के लिए 144 मतदान केन्द्र बनाया गया हैं, जिनमें 61 हजार 06 पुरूष मतदाता एवं 59 हजार 631 महिला मतदाता और 02 अन्य मतदाता हैं।

बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में 11 बजे तक 23.80% और सामरी में 24.90% मतदान हुआ है। रामानुजगंज विधानसभा में अब तक 7.50 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं सामरी में 6.50 प्रतिशत मतदान हुआ है।

रामानुजगंज विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रामविचार नेताम ने गृहग्राम सनावल में मतदान किया।

सामरी विधानसभा की प्रत्याशी उद्धेश्वरी पैकरा ने शंकरगढ़ के जम्होर मतदान केंद्र में मतदान किया।

बलरामपुर एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने भी लाइन में खड़े होकर किया मतदान।
बलरामपुर जिले के मतदान केंद्रों में मतदान जारी।

इसी प्रकार 07-रामानुजगंज के 02 लाख 18 हजार 470 मतदाताओं के लिए 274 मतदान केन्द्र बनाया गया है, जिसमें 01 लाख 10 हजार 218 पुरूष और 01 लाख 08 हजार 245 महिला मतदाता और 07 अन्य मतदाता हैं। 08 सामरी के 02 लाख 18 हजार 265 मतदाताओं के लिए 265 मतदान केन्द्र बनाया गया है, जिनमें 01 लाख 08 हजार 606 पुरूष एवं 01 लाख 09 हजार 665 महिला और 03 अन्य मतदाता हैं।

बलरापुर में 24 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इसमें रामानुजगंज में 11 प्रत्याशी और सामरी में 13 प्रत्याशी चुनाव में अपना भाग्य आजमाएंगे। बलरामपुर जिले में प्रतापपुर क्षेत्र का आधा इलाका भी आता है, लेकिन इसके रिटर्निंग ऑफिसर सूरजपुर कलेक्टर हैं।

सामरी विधानसभा में कांग्रेस ने चिंतामणी महाराज का टिकट काटकर विजय पैकरा को प्रत्याशी बनाया है। चिंतामणी ने बगावत कर दी है और भाजपा में शामिल हो गए हैं। यहां सीधा मुकाबला भाजपा की उद्धेश्वरी पैकरा से कांग्रेस के विजय पैकरा का है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *