छत्तीसगढ़ में 3 बजे तक 55.31% वोटिंग

0
images (2)

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 70 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 55.31% वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा धमतरी में 65.32% और सबसे कम गौरला-पेंड्रा-मरवाही में 45.39% मतदान हुआ है। बलौदाबाजार के कसडोल के मल्दा में वोट देने लाइन में खड़ी महिला की हार्ट अटैक से मौत हो गई। महिला का नाम सहोदरा (60) है।

वहीं रायगढ़ में खरसिया के कुरमा पाली बूथ पर भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हो गई। बताया जा रहा है कि कांग्रेसी अपने कार्यकर्ताओं को खाना बांट रहे थे। भाजपाइयों ने विरोध किया, इसके बाद विवाद हो गया। दूसरी ओर दुर्ग में कांग्रेस प्रत्याशी अरुण वोरा और भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र यादव ने मतदान के बाद एक-दूसरे के कंधे पर हाथ रखकर गाना गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *