इंदौर-4 में मालिनी गौड़ के बेटे ने कांग्रेसियों को पीटा

0

इंदौर जिले की नौ सीटों पर वोटिंग जारी है जो शाम 6 बजे तक चलेगी। दोपहर 1 बजे तक जिले में औसत 39.43% वोटिंग हुई। शहरी सीटों पर वोटिंग धीमी है। सबसे कम इंदौर-2 में 35.2% प्रतिशत जबकि सबसे ज्यादा देपालपुर में 46.2% वोट डले। 2018 चुनाव में एक बजे तक जिले में औसत 52% वोटिंग हुई थी।

इंदौर-4 के सिंधी कॉलोनी में दोपहर में कांग्रेसी और भाजपाई आमने-सामने हो गए। पुलिस ने लाठी भांजकर खदेड़ा। VIDEO में भाजपा विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्यसिंह भी मारपीट करते नजर आ रहे हैं। विवाद के बाद जूनी इंदौर थाने पर भी हंगामा हो गया। कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी भी थाने पर पहुंचे। हालात नियंत्रण में हैं। इधर, इंदौर-3 में गाड़ी अड्‌ढा इलाके में कांग्रेस प्रत्याशी पिंटू जोशी के साथ झूमाझटकी की खबर है।

इससे पहले, इंदौर-3 में दो जगह फर्जी मतदान की शिकायत कांग्रेस ने की है। उधर, महू में हमले में दो कांग्रेस कार्यकर्ता घायल हो गए हैं। एक भाजपाई को हिरासत में लिया है। इधर, सांवेर रोड पर छुट्‌टी के दिन काम कराने पर एक ट्यूब-टायर यूनिट को कलेक्टर ने बंद करा दिया है। अंदर कई कर्मचारी काम कर रहे थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *