माउंट आबू में पारा 10 डिग्री के नीचे पहुंचा

0
download - 2023-11-04T211430.190

उत्तर भारत से चल रही ठंडी हवाओं से राजस्थान में सर्दी बढ़ने लगी है। बीती रात माउंट आबू राज्य का सबसे ठंडा इलाका रहा। सीकर, चूरू में भी तापमान 11 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया, जिससे यहां भी सर्दी तेज रही। शहरों में दिन का अधिकतम तापमान भी गिरकर अब 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने लगा है। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि राज्य में अभी अगले 4-5 दिन मौसम शुष्क रहेगा। तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।

राज्य में आज रात सीकर, फतेहपुर, माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। चूरू, पिलानी, उदयपुर, भीलवाड़ा और करौली में बीती रात का न्यूनतम तापमान 10 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर जैसे गर्म इलाकों में रात में सर्दी बढ़ गई। यहां का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे आ गया है।

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राज्य में अभी उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने से तापमान में गिरावट हाे रही है। पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हुई बर्फबारी के कारण राज्य में सर्दी बढ़ी है। फिलहाल अगले 4-5 दिन कोई बड़ा वेस्टर्न डिस्टरबेंस इन पहाड़ी राज्यों में आने की उम्मीद नहीं है। अब 26 नवंबर बाद एक सिस्टम आ सकता है, जिससे यहां बर्फबारी हो सकती है। उससे राज्यों में सर्दी और बढ़ सकती है।

सीकर में भी गुरुवार सुबह हल्की धुंध छाई रही। यहां भी न्यूनतम पारा 9.2 डिग्री रहा।
सीकर में भी गुरुवार सुबह हल्की धुंध छाई रही। यहां भी न्यूनतम पारा 9.2 डिग्री रहा।

जयपुर में आज भी धुंध
जयपुर, सीकर, दौसा समेत कई शहरों में आज भी सुबह हल्की धुंध छाई रही। शहर में बीती रात न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जबकि कल गुरुवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं गया। जयपुर में कुछ दिनों से हो रही धुंध के कारण दिन सूरज की चमक कम रहने से तापमान भी कम रहने लगा है।

प्रदेश के प्रमुख शहरों का आज का तापमान

शहर अधिकतम न्यूनतम
अजमेर 27.3 13.8
भीलवाड़ा 28 11.8
अलवर 26.5 12
जयपुर 27 13.8
पिलानी 26.5 11.1
सीकर 27 9.2
कोटा 27.9 13.2
चित्तौड़गढ़ 29.4 14.4
उदयपुर 27.6 11.4
धौलपुर 27.6 13.1
बारां 27.1 11.9
डूंगरपुर 29.4 14.3
फतेहपुर 27.5 9.1
माउंट आबू 28.5 7
करौली 27.2 10.4
बाड़मेर 30.3 14.7
पाली 29 12.6
जैसलमेर 28.3 13.9
जोधपुर 29.4 15.5
बीकानेर 28.9 15
चूरू 27.1 11
गंगानगर 26.8 13.5
हनुमानगढ़ 25.8 12.2
जालौर 30.4 13.5

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *