रतलाम में अब तक 52.51% मतदान
रतलाम जिले में अब तक 52.51 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है। खास बात यह है कि अब तक सैलाना में सबसे अधिक 57.85 प्रतिशत दर्ज की गई है जबकि रतलाम सिटी में अब तक 43.31% मतदान दर्ज किया गया है। जिले के सभी 1295 मतदान केंद्रों पर मतदाता उत्साह पूर्वक लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं।
ईवीएम में खराबी से मतदान प्रभावित
इसी बीच रतलाम शहर के मतदान क्रमांक 71 में मतदान कर्मी की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उसे एंबुलेंस से हॉस्पिटल ले जाया गया। दूसरी तरफ रतलाम ग्रामीण विधानसभा के ग्राम नामली में मतदान केंद्र 38 हायर सेकेंड्री स्कूल में ईवीएम मशीन में खराबी की वजह से कुछ देर तक मतदान प्रभावित रहा।
जिले में बनाए गए हैं 1295 मतदान केंद्र
विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए इस बार जिले की सभी पांचों सीटों पर कुल 1034 लोकेशन पर 1295 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, बीती रात देर रात तक इन केंद्रों पर पोलिंग पार्टियों को 281 बसें और 126 जीप समेत 407 वाहनों से पहुंचाया गया।