बालाघाट जिले में 84.15% वोटिंग

0
images

विधानसभा चुनाव के लिए बालाघाट जिले में शुक्रवार को सभी 6 सीटों पर मतदान हुआ। बालाघाट जिले में 84.15% वोटिंग हुई। वारासिवनी में सर्वाधिक 84.95% मतदान हुआ है। कटंगी में सबसे कम 81.65% लोगों ने वोट डाले।

बालाघाट में थर्ड जेंडर रानी ने मतदान किया।
परसवाड़ा में दोपहर तीन बजे मतदान का समय समाप्त होने के बाद भी पोलिंग बूथ पर वोटरों की लाइन लगी रही।

सुबह नौ बजे तक मतदान

इससे पहले सुबह 11 बजे तक 32.64% वोटिंग हुई थी। उस समय जिले की परसवाड़ा सीट पर सबसे ज्यादा 38 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। सुबह नौ बजे तक 14.45 प्रतिशत मतदान हुआ था। उस सबसे तक ज्यादा मतदान नक्सल प्रभावित क्षेत्र बैहर में हुआ था। नौ बजे तक 18.34 फीसदी वोट डाले जा चुके थे। बालाघाट में सबसे कम 11.66% वोट डाले गए हैं। बालाघाट के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस व प्रशासन की टीम हेलिकॉप्टर से मॉनिटरिंग कर रही है।

अति नक्सल क्षेत्र के बूथ और मतदान प्रतिशत
दुगलई- 99%
मांडवा- 86 %
रंजना- 87%
कोमू – 87 %
लोटना- 87 %

सुबह नौ बजे मतदान का प्रतिशत

बैहर- 18.34 लांजी-13.93 परसवाड़ा-17 बालाघाट-11.66 वारासिवनी- 14.24 कटंगी- 11.21

प्रत्याशियों ने डाले वोट

वारासिवनी सीट के भाजपा प्रत्याशी प्रदीप जायसवाल ने भी सपरिवार मतदान किया। हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद वे मतदात केंद्र पहुंचे। मतदाताओं से की बढ़चढ़ कर मतदान करने की अपील की।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *