ग्वालियर में 67.42 फीसदी मतदान

0
images

ग्वालियर की 6 विधानसभा के 1662 मतदान केंद्रों पर आज 90 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला EVM में कैद हो गया है। नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। ग्वालियर की सभी 6 विधानसभा पर रात तक 67.42 फीसदी मतदान हो चुका है, जबकि साल 2018 के चुनाव में यह मतदान प्रतिशत 64.57 फीसदी रहा था। जिले में सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत 74.93 फीसदी रहा है, जबकि सबसे कम मतदान प्रतिशत ग्वालियर पूर्व विधाानसभा में 57.84 फीसदी रहा है।हर चुनाव में दिल्ली से आते हैं वोट डालने

शुक्रवार सुबह ग्वालियर में धुंध छाई हुई थी। इसलिए एक – दो वोटर्स ही मतदान केंद्र पहुंचे, लेकिन जैसे ही सुबह की ठंड कम हुई, कतार लगना शुरू हो गई। जब वोट देकर आने वालों से दैनिक भास्कर ने बातचीत की तो लोगों का कहना है कि सरकार ऐसी चाहिए, जो जन हितैषी हो। आम लोगों के बारे में सोचे। मूलभूत सुविधाएं दे। साथ ही लोगों का कहना है कि जातिवाद के खिलाफ वोट गिर रहा है।

ग्वालियर पूर्व विधानसभा के जीनियस पब्लिक स्कूल में बने पोलिंग बूथ में वोट डालने पहुंचे राजेंद्र उपाध्याय का कहना है कि वे दिल्ली जॉब करते हैं। सालों से वहां रह रहे हैं, लेकिन वोट करने हमेशा ग्वालियर आते हैं। वह अपने एक वोट की कीमत पहचानते हैं, इसलिए पत्नी सहित दिल्ली से ग्वालियर आए और वोट किया।

राजेंद्र उपाध्याय परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे।

ग्वालियर में कुल 1662 मतदान केंद्र, 276 अति संवेदनशील
जिले में कुल 1662 मतदान केंद्र हैं। 276 अति संवेदनशील, 485 संवेदनशील हैं। सामान्य मतदान केंद्र पर दो-दो तथा संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र पर दो जवान तथा एक विशेष पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं। थाना प्रभारी इन मतदान केंद्रों पर विशेष नजर रखेंगे।

किस विधानसभा में कितने मतदान केंद्र?

  • ग्वालियर ग्रामीण: 269
  • ग्वालियर: 303
  • ग्वालियर पूर्व: 319
  • ग्वालियर दक्षिण: 249
  • भितरवार: 266
  • डबरा: 256

निष्पक्षता रखने बदले थाने, ड्यूटी पॉइंट
पुलिस अफसरों ने थानों में आए अतिरिक्त बल की तैनाती कर दी है। साथ ही दूसरे जिलों से लगती सीमाओं पर पुलिस का पहरा बिठा दिया है। शहर में आने वाले हर व्यक्ति की पूरी जानकारी लेने के बाद ही उसे प्रवेश दिया जा रहा है। गड़बड़ी रोकने के लिए सभी थानों का बल इंटरचेंज कर दिया है। जिस थाने में तैनाती है उस थाने की जगह दूसरे थानें में आमद देकर ड्यूटी कराई जा रही है, जिससे कोई पक्षपात का आरोप ना लगे।

सुबह सुबह धुंध के बीच वोट डालने जाते वोटर्स

प्रशासनिक टीम भी तैनात
मतदाताओं को मतदान में किसी तरह की परेशानी ना आए इसके लिए प्रशासन की टीम ने वहां पर पुख्ता बंदोबस्त किए हंै। जिसके लिए मतदान केन्द्रों पर पानी तथा अन्य व्यवस्था को अफसरों ने अपनी निगरानी में पूरा कराया है, जिससे यहां पर किसी को कोई परेशानी ना हो। किसी तरह की परेशानी ना आए इसके लिए मतदानकर्मियों का बैकअप भी तैयार किया गया है, जिसमें रिजर्व टीम के साथ ही अतिरिक्त रिजर्व टीम भी तैयार की गई है।

रात को पुलिस चेकिंग करते हुए, बाहर से आने वालों से कारण पूछ रही

201 पुलिस मोबाइल तैनात
एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया चुनाव में पुलिस की तैयारी पूरी है। आसमान से निगरानी के लिए ड्रोन लगाए है तो जमीन पर बीएसएफ, एसटीएफ के साथ ही 201 मोबाइल तैनात की गई हैं। पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। चुनाव के लिए कुल चार हजार के करीब पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। जिला पुलिस और अर्धसैनिक बलों के 4000 पुलिस जवान तथा 1800 के करीब विशेष पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं। एक दर्जन से ज्यादा राजपत्रित अफसर की मोबाइल के साथ एक अन्य मोबाइल जिसमें आठ-आठ जवान तैनात रहेंगे। इसके साथ ही जिले में 38 क्यूआरटी प्रत्येक थाना वार तैनात रहेंगी और हर क्यूआरटी में चार-चार जवान तैनात रहेंगे, जो किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में तुरंत कार्रवाई करेंगी।

कौन – कहां से मैदान में

ग्वालियर ग्रामीण

  • 01 भारत सिंह कुशवाह भाजपा
  • 02 साहब सिंह गुर्जर कांग्रेस
  • 03 इंजी. सुमित पाल आम आदमी पार्टी
  • 04 सुरेश बघेल बसपा
  • 05 जीवन कुशवाह राष्ट्रीय समानता दल
  • 06 डॉ. रणधीर सिंह रूहल, राष्ट्र निर्माण पार्टी
  • 07 राजेश कुशवाह आजाद समाज पार्टी
  • 08 राजेश शंकर कक्का, समाजवादी पार्टी
  • 09 उदयवीर सिंह, निर्दलीय
  • 10 गेंदालाल, निर्दलीय
  • 11 तेजेन्द्र मिश्रा, निर्दलीय
  • 12 दीपेन्द्र सिंह परमार, निर्दलीय
  • 13 धर्मवीर गुर्जर, निर्दलीय
  • 14 नरेन्द्र शर्मा, निर्दलीय
  • 15 नितेश सिंह, निर्दलीय
  • 16 पूरन सिंह, निर्दलीय
  • 17 मान सिंह, निर्दलीय
  • 18 रवि जोशी, निर्दलीय
  • 19 लोकेन्द्र सिंह गुर्जर, निर्दलीय
  • 20 संदीप सिंह गुर्जर, निर्दलीय

ग्वालियर

  • 01 नितिन सिंह तोमर (मोन्टी) बसपा
  • 02 प्रद्युम्न सिंह तोमर भाजपा
  • 03 रोहित गुप्ता आम आदमी पार्टी
  • 04 सुनील शर्मा कांग्रेस
  • 05 आरती भास्करन बंथौलिया, अखण्ड भारत साम्राज्य पार्टी
  • 06 इमरान खान आजाद समाज पार्टी (कांशी राम)
  • 07 एडवोकेट कौशल शर्मा कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया
  • 08 देवी प्रसाद वर्मा, इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी
  • 09 एडवोकेट महेश कोली स्वतंत्र जनता राज पार्टी
  • 10 मिताली शुक्ला सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट)
  • 11 राजवीर धाकड़, पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी
  • 12 रोशन बेग समता मूलक समाज पार्टी
  • 13 चंदन राठौर, निर्दलीय
  • 14 जितेन्द्र त्रिपाठी, निर्दलीय
  • 15 निधि शर्मा, निर्दलीय
  • 16 पवन सिंह, निर्दलीय
  • 17 मनीष काले, निर्दलीय
  • 18 मनीष सिंघल, निर्दलीय
  • 19 सुनील शर्मा, निर्दलीय

ग्वालियर पूर्व

  • 01 प्रहलाद सिंह प्रकाश टेलर बसपा
  • 02 माया सिंह (मामी) भारतीय जनता पार्टी
  • 03 डॉ. सतीश सिकरवार कांग्रेस
  • 04 नरोत्तम जाटव आजाद समाज पार्टी (कांशी राम)
  • 05 प्रदीप शर्मा जन अधिकार पार्टी
  • 06 विजय बौद्ध अम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया
  • 07 विनोद कराना समाजवादी पार्टी
  • 08 हेमलता मुकेश कोली नेशनल यूथ पार्टी
  • 09 दीपक कुमार सेन, निर्दलीय
  • 10 नाथू सिंह, निर्दलीय
  • 11 नरेश चंद्र, निर्दलीय
  • 12 प्रो. डॉ. पी डी अग्रवाल, निर्दलीय
  • 13 मीनाक्षी जैन, निर्दलीय
  • 14 महेश पाल कटारिया, निर्दलीय
  • 15 विशाल पाल निर्दलीय

ग्वालियर दक्षिण

  • 01 नारायण सिंह कुशवाह भारतीय जनता पार्टी
  • 02 पंकज कुमार गुप्ता आम आदमी पार्टी
  • 03 प्रवीण पाठक कांग्रेस
  • 04 सद्दो अशोक खान, बहुजन समाज पार्टी
  • 05 कल्याण सिंह कुशवाह, आजाद समाज पार्टी (कांशी राम)
  • 06 गोपाल जायसवाल, निर्दलीय
  • 07 देवेन्द्र सिंह कुशवाह, निर्दलीय
  • 08 नारायण सिंह कुशवाह, निर्दलीय
  • 09 राजेन्द्र सिंह कुशवाह, निर्दलीय
  • 10 विजय माहौर, निर्दलीय

भितरवार

  • 01 कालीचरण (पप्पू गुर्जर) बहुजन समाज पार्टी
  • 02 मोहन सिंह राठौर भारतीय जनता पार्टी
  • 03 लाखन सिंह यादव इंडियन नेशनल कांग्रेस
  • 04 बादाम सिंह बघेल समता मूलक समाज पार्टी
  • 05 प्रो. विजय कुशवाह जन अधिकार पार्टी
  • 06 सतेन्द्र सिंह रावत आजाद समाज पार्टी (कांशी राम)
  • 07 संत राजेश्वर गिरि समाजवादी पार्टी
  • 08 अगर सिंह, निर्दलीय
  • 09 चांद खान, निर्दलीय
  • 10 धर्मेन्द्र चौधरी, निर्दलीय
  • 11 मनमोहन शर्मा, निर्दलीय
  • 12 राम मुदगल, निर्दलीय
  • 13 सुशील कुमार कुशवाह, निर्दलीय
  • 14 संजय कुशवाह निर्दलीय

डबरा (अजा.)

  • 01 इमरती देवी भारतीय जनता पार्टी
  • 02 सत्यप्रकाशी परसेड़िया बहुजन समाज पार्टी
  • 03 सुरेश राजे इंडियन नेशनल कांग्रेस
  • 04 पवन कुमार राय, राष्ट्रीय रक्षक मोर्चा
  • 05 डॉ. भारत वारसी जन अधिकार पार्टी
  • 06 रूपेश कैन आजाद समाज पार्टी (कांशी राम)
  • 07 अनिल अगरैया, निर्दलीय
  • 08 नवल किशोर मौर्य, निर्दलीय
  • 09 रामबरन सगर, निर्दलीय
  • 10 लीलाधर, निर्दलीय
  • 11 विकास सगर, निर्दलीय
  • 12 संजय अगरैया निर्दलीय

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *