चुनाव से पहले 4 हजार बदमाशों की हुई गिरफ्तारी
चुनाव से पहले 4 हजार बदमाशों की हुई गिरफ्तारी ———- बिलासपुर जिले में आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस ने कई धाराओं में 4 हजार से अधिक बदमाशों की गिरफ्तारी की है। जबकि 3 करोड़ 66 लाख रुपए का माल जब्त किया है। इससे पहले साल 2018 के चुनाव में पुलिस ने महज 1 लाख 11 हजार 390 रुपए का सामान और 30 साड़ी जब्त किया था।
एसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस की निजात अभियान और सख्ती का सीधा असर इस विधानसभा चुनाव में देखने को मिला है। यह पहला मौका था जब मतदान के दौरान कहीं भी कोई विवाद नहीं हुआ और न ही पुलिस को कोई शिकायत मिली। पुलिस का दावा है कि जिले में पहली बार बिना किसी आपराधिक प्रकरण दर्ज किए शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हुआ।इस बार विधानसभा चुनाव में आचार संहिता के लागू होने के बाद से 25 मामलों में एक करोड़ 40 लाख रुपए नकद जब्त किए गए। इसके अलावा 19 हजार 933 लीटर अवैध शराब, 76 किलो गांजा, 911 ग्राम सोना, 25.7 किलो चांदी, साड़ी, पंपलेट और अन्य चुनाव सामग्री जब्त की गई।