दिल्ली में AQI फिर 300 पार, हवा बहुत खराब
दिल्ली में AQI फिर 300 पार, हवा बहुत खराब ——— दिल्ली में सोमवार को हवा की गुणवत्ता बहुत खराब कैटेगरी में रही। सुबह 8 बजे राष्ट्रीय राजधानी में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 310 दर्ज किया गया।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, सुबह 10 बजे आनंद विहार में 364, आईटीओ में 322, आरके पुरम में 348 और द्वारका में 376 दर्ज किया गया।
वहीं 10 दिन बाद आज दिल्ली के स्कूल खोल दिए गए हैं। प्रदूषण के चलते सरकार ने 8 नवंबर को स्कूलों में 10 दिन के विंटर वेकेशन की घोषणा कर दी थी।
इसके साथ ही दिल्ली में कंस्ट्रक्शन वर्क और ट्रकों की एंट्री पर रोक हट गई है। दरअसल, प्रदूषण कम होता देख 14 दिन बाद शनिवार 18 नवंबर को दिल्ली से GRAP-IV (ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान) हटा दिया गया था। इसे 5 नवंबर को लागू किया गया था।आज स्कूल के खुलने के चलते परिजनों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजा।आनंद विहार इलाके में वाटर मशीन गन की मदद से पानी की फुआरे छोड़ी गईं।