टनल से मजदूरों को बाहर आने में लगेंगे 6-7 दिन

0
download (96)

टनल से मजदूरों को बाहर आने में लगेंगे 6-7 दिन ———-उत्तरकाशी की सिल्क्यारा बरकोट टनल में फंसे 41 मजदूरों को बाहर आने के लिए अब 6-7 दिन का इंतजार करना पड़ सकता है। मजदूरों और रेस्क्यू टीम के बीच 60 मीटर की दूरी है। 21 नवंबर को अमेरिकी ऑगर मशीन से ड्रिलिंग शुरू की गई, लेकिन 25 नवंबर की सुबह करीब 47 मीटर पर मशीन जवाब दे गई।

लोहे के पाइप से मशीन के टकराने के बाद ड्रिलिंग को रोक दिया गया। बची हुई 12-13 मीटर की खुदाई अब हाथ से करने का प्लान है। हाथ से कितना टाइम लगेगा, कोई नहीं जानता।

दूसरे ऑप्शन के तहत अब पहाड़ के ऊपर से ड्रिलिंग की जाएगी। ऊपर की तरफ से ड्रिलिंग करने पर करीब 90 मीटर तक खोदना होगा। ये पहले से जारी हॉरिजॉन्टल ड्रिलिंग से न सिर्फ खतरनाक है, बल्कि धीमी भी है।
47 मीटर खोदने में करीब 3 दिन लगे थे। ऐसे में एक्सपर्ट के मुताबिक ऊपर से ड्रिलिंग कर नीचे पहुंचने में और 6-7 दिन लग सकते हैं। वो भी तब जब ड्रिलिंग रुके नहीं और मलबे में कोई ऐसी चीज न आए, जिससे मशीन को नुकसान हो। ऐसे में इन मजदूरों का फिलहाल बाहर आना संभव नजर नहीं आ रहा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *