Site icon NBS LIVE TV

महेशगार्ड लाइन मेन रोड पर बिजली पोल में लगी आग

download - 2023-11-28T184010.759

YouTube player

महेशगार्ड लाइन मेन रोड पर बिजली पोल में लगी आग:आतिशबाजी जैसा नजारा दिखा ———- महेशगार्ड लाइन मेन रोड पर बिजली पोल में आग लग गई। आग के कारण बिजली पोल में आतिशबाजी जैसा नजारा बन गया। इसके चलते इलाके में लंबा जाम भी लग गया। पुलिस ने भी कुछ देर के लिए ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया।

यहां से कुछ ही दूरी पर हाई टेंशन लाइन थी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग वहां तक पहुंचती तो बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कुछ ही देर में पहुंचकर आग बुझा दी। इसके चलते इलाके बिजली काफी देर तक गुल रही।

Exit mobile version