महेशगार्ड लाइन मेन रोड पर बिजली पोल में लगी आग
महेशगार्ड लाइन मेन रोड पर बिजली पोल में लगी आग:आतिशबाजी जैसा नजारा दिखा ———- महेशगार्ड लाइन मेन रोड पर बिजली पोल में आग लग गई। आग के कारण बिजली पोल में आतिशबाजी जैसा नजारा बन गया। इसके चलते इलाके में लंबा जाम भी लग गया। पुलिस ने भी कुछ देर के लिए ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया।
यहां से कुछ ही दूरी पर हाई टेंशन लाइन थी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग वहां तक पहुंचती तो बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कुछ ही देर में पहुंचकर आग बुझा दी। इसके चलते इलाके बिजली काफी देर तक गुल रही।