सूरत केमिकल प्लांट में अब तक 7 की जलकर मौत

0
download - 2023-11-30T152154.557

सूरत केमिकल प्लांट में अब तक 7 की जलकर मौत: ———-गुजरात के सूरत में बुधवार 29 नवंबर को केमिकल फैक्ट्री के स्टोरेज टैंक में ब्लास्ट होने से आग लग गई। जिसमें 7 कर्मचारियों की जलकर मौत हो गई। 24 घंटे बाद पुलिस को घटनास्थल से मानव कंकाल मिले।

ब्लास्ट में 20 लोग घायल हैं जिनमें आठ की हालत नाजुक https://youtu.be/gfHdjNjbYd8है। सूरत के फॉयर ब्रिगेड अधिकारी बसंत पारीक के मुताबिक, सचिन इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित फैक्ट्री में देर रात करीब दो बजे एक बड़े टैंक में रखे केमिकल में रिसाव हुआ। इसके चलते विस्फोट के बाद आग लग गई।

ब्लास्ट के कारण फैक्ट्री की तीन मंजिला इमारत में आग लग गई और पूरी यूनिट को अपनी चपेट में ले लिया। करीब 9 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।घायलों में से आठ की हालत बेहद नाजुक है। शरीर 70 परसेंट से ज्यादा जल गया है।
कर्मचारी ने सुनाई आपबीती
जीवित बचे लोगों में से एक अर्जुन यादव ने बताया, मैं हमेशा की तरह नाइट शिफ्ट में काम कर रहा था। तभी एक विस्फोट हुआ। हम निकलने के लिए भागे, लेकिन मैंने केमिकल स्टोरेज टैंक के पास हंगामा सुना।

जब मैंने पीछे मुड़कर देखा तो आग की लपटें ऊंची उठ रही थीं। मैं जल्दी से बाहर निकलने में कामयाब रहा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *