मां-पिता ने मिलकर बेटे को मारा चाकू, मामला दर्ज
श्याेपुर 07.12.2023
मां-पिता ने मिलकर बेटे को मारा चाकू, मामला दर्ज
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
शहर के सलापुरा इलाके में बुधवार को घरेलू बातो को लेकर पिता पुत्र के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि सौतेली मां के साथ मिलकर पिता ने बेटे की न सिर्फ मारपीट कर दी,बल्कि उसे चाकू भी मार दिए। जिससे बेटा घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्जी कराया गया। कोतवाली पुलिस ने सौतेली मां और पिता के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सलापुरा निवासी फरमान 30 वर्ष पुत्र मोहम्मद लईक बुधवार को जब जिला अस्पताल में अपनी पत्नी को दिखाने के बाद घर पहुंचा,तब घर पर उसका घरेलू बातों को लेकर पिता से विवाद हो गया। कहासुनी से शुरू हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया, इस दौरान पिता मोहम्मद लईक ने गाली गलौच करते हुए फरमान की मारपीट कर दी और सब्जी काटने के चाकू से पेट में दो वार कर दिए। जिससे वह घायल हो गया। विवाद में सौतली मां सायना उर्फ सिज्जो मुसलमान ने भी फरमान को गाल पर चांटे जड़ दिए। जख्मी हालत में फरमान को इलाज के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने फरमान की रिपोर्ट पर उसके पिता मोहम्मद लइक तथा सौतेली मां सायना के खिलाफ मारपीट की धाराओं में एफआइआर दर्ज की गई है।