राजकोट में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव

0

राजकोट में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव:दो बोगियों की खिड़कियों के कांच टूटे———- राजकोट में गुरुवार रात वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थर फेंके गए। इससे ट्रेन के दो कोच की खिड़कियों के कांच टूट गए। ट्रेन पर पथराव राजकोट से 4 किमी दूर बिलेश्वर के पास रात 9 बजे हुआ। ट्रेन अहमदाबाद से राजकोट आ रही थी। हालांकि, पथराव में किसी को चोट नहीं पहुंचीं। आरपीएफ ने मामले की व्यापक जांच शुरू कर दी है।बिलेश्वर में जांच करती हुई पुलिस की टीमें।
गृह राज्यमंत्री हर्ष सांघवी भी इसी ट्रेन में सवार थे
यात्रियों से मिली जानकारी के मुताबिक, राजकोट के बिलेश्वर के पास ट्रेन पर पथराव हुआ। पथराव से ट्रेन की सी-4 व सी-5 कोच की दो खिड़कियों के कांच टूट गए। पथराव से दोनों बोगियों में भगदड़ के हालात बन गए थे।

हालांकि, चंद मिनट में ही ट्रेन राजकोट स्टेशन पर पहुंच गई थी। गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष सांघवी भी इसी ट्रेन में सवार थे। वे अहमदाबाद से राजकोट आ रहे थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *