कांग्रेस MP रंजीत रंजन बोलीं:एनिमल’ फिल्म नहीं, बीमारी है

0

एनिमल’ फिल्म नहीं, बीमारी है:कांग्रेस MP रंजीत रंजन बोलीं- मेरी बेटी ने रोते हुए आधी फिल्म छोड़ी———- रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर विवाद अब और बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। एक तरफ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। वहीं दूसरी तरफ फिल्म में हिंसा को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाने के कारण फिल्म विवादों से घिरी हुई है। अब ये मुद्दा संसद भवन तक पहुंच गया है। हाल ही में कांग्रेस MP रंजीत रंजन ने इस मुद्दे को संसद भवन में उठाया है।रंजीत रंजन ने भरे संसद में कहा- ये फिल्म नहीं एक बीमारी है। एनिमल, कबीर सिंह और पुष्पा जैसी फिल्में हिंसा को बढ़ावा देने का काम करती हैं। उन्होंने कहा कि मेरी बेटी अपनी सहेलियों के साथ एनिमल देखने गई थी, लेकिन फिल्म में इतनी ज्यादा हिंसा दिखाई गई थी, कि मेरी बेटी रोने लगी और फिल्म बीच में ही छोड़कर चली गई। उनका मानना है कि इस फिल्म में महिलाओं का अपमान करते हुए दिखाया गया है। इसके बाद उसे जस्टिफाई भी किया गया। रंजीत रंजन ने ये भी सवाल उठाया कि सेंसर बोर्ड इस तरह की फिल्मों को प्रमोट कैसे करता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *