भोपाल में कुख्यात बदमाश का शॉर्ट एनकाउंटर

0
download (20) (1)

भोपाल में कुख्यात बदमाश का शॉर्ट एनकाउंटर:टेंट कारोबारी को गोली मारी थी, फिर टीआई को दी थी जान से मारने की धमकी———-भोपाल में सोमवार तड़के 3.30 बजे एक बदमाश शॉर्ट एनकाउंटर में घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगी है। बदमाश ने भोपाल में दिनदहाड़े एक टेंट कारोबारी को गोली मारी थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर सीहोर जिले के दोहरा थाना प्रभारी को जान से मारने की धमकी भी दी थी।

3 दिसंबर रविवार को भोपाल के बुधवारा में नसीम बन्ने खां ने आमिर उर्फ बर्फ और दो साथियों के साथ नवाज रियाज (30) को ताज टेंट हाउस में घुसकर गोलियां मारी थीं। उसके साथियों ने नवाज पर तलवार से हमला किया था। भोपाल क्राइम ब्रांच ने रविवार को इंदौर रोड खजुरी से बन्ने खां को पकड़ा था। उसने क्राइम ब्रांच को बताया कि मनुआभान टेकरी पर पिस्टल फेंकी थी।

पुलिस बन्ने खां को सोमवार तड़के पिस्टल रिकवरी के लिए टेकरी ले जा रही थी। इसी दौरान उसने भागने का प्रयास किया। उसने पुलिस की राइफल छीनकर दो राउंड फायरिंग की। पत्थर भी फेंके। जवाबी फायरिंग में पुलिस टीम की एक गोली उसके पैर में लगी।

डीसीपी रियाज इकबाल ने बताया कि आरोपी को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *